सामूहिक दुष्कर्म मामले में शीघ्र न्याय के लिए कानून में हो परिवर्तनः सुशील मोदी

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 04:12 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शीघ्र न्याय दिलाने के लिए इससे संबंधित कानून में परिवर्तन किया जाना चाहिए।

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि निर्भया कांड के चारों जघन्य अपराधियों को 20 मार्च को तड़के फांसी की सजा देने से कानून के प्रति आम लोगों का भरोसा बढ़ेगा। महिलाओं ने राहत की सांस ली। अब सभी राज्यों के सहयोग से कानून में ऐसा परिवर्तन किया जाना चाहिए, जिससे सामूहिक दुष्कर्म जैसे अपराध के दोषियों को फांसी देने में कई सालों का लंबा वक्त न लगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) के प्रावधानों को समाप्त करने और तीन तलाक प्रथा खत्म करने में सक्रियता दिखाई। उन्होंने कहा कि अब सामूहिक दुष्कर्म मामले में शीघ्र न्याय दिलाने का रास्ता भी साफ होना चाहिए। मोदी हैं, तो मुमकिन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static