सरयू राय ने मुख्य सचिव पर साधा निशाना, कहा- होनी चाहिए कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 05:46 PM (IST)

रांचीः बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को आरोपी घोषित किया गया। इसके साथ-साथ भाजपा नेता सरयू राय ने तत्कालीन मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पर हमला बोला है। 

सरयू राय का कहना है कि मुख्य सचिव के कार्यकाल में चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी हुई थी। उन्होंने इस मामले की किसी भी तरह से जांच नहीं करवाई। इसके साथ-साथ राजबाला वर्मा को राज्य सरकार द्वारा नोटिस जारी होने के बावजूद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सरयू राय ने कहा कि मुख्य सचिव पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने लालू प्रसाद यादव को जेल में ठंड लगने पर कहा कि लालू की उम्र काफी हो चुकी है। इसके कारण उन्हें जेल में पूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए।