17 died in Hathras: खून से सन गई अस्पताल की जमीन, हर तरफ चीखपुकार...दर्द से कराहते लोग
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 11:23 AM (IST)
17 died in Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस और मैक्स गाड़ी की बीच हुइ है। मैक्स लोडर टेंपो में करीब 30 से 32 लोग सवार थे।
हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के बाद घायल दर्द के कराहते रहे, हर तरफ चीख पुकार और कोहराम मचा था। हादसे के बाद बागला जिला अस्पताल का नजारा देख रुह कांप गई।
सूचना पर सेमरा आगरा और गांव मुकुंदखेड़ा से रिश्तेदार पहले मौके पर पहुंचे, फिर वहां से जिला अस्पताल पहुंच गए। घायलों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे।
इस दौरान लोग जिला अस्पताल से कुछ लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किए जाने की जानकारी मिली। कुछ लोग वहां के लिए रवाना हो गए। बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए लोग दौड़ रहे थे और वहां शवों की पहचान कर रहे थे।
घायलों के रजिस्टर में भी नाम चेक करने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। हर किसी के जेहन में बस एक ही सवाल, कैसे हुआ हादसा। इमरजेंसी में घायल दर्द से कराह रहे थे।
अपने छोटे बच्चों के दर्द के आगे घायल महिलाएं अपना दर्ज भूल गई और उन्हें चुप करने की कोशिश करती नजर आई। घायलों के खून से जिला अस्पताल की धरती लाल हो रही थी।
भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार बच्चे भी शामिल थे। आगरा- हाथरस मार्ग पर रोडवेज बस और सवारियों से भरे छोटे मालवाहक वाहन के बीच आमने- सामने की हुई टक्कर में सात बच्चों समेत 18 लोग घायल भी हुए हैं।
इनमें से छह की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया है। रोडवेज बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम करीब छह बजे हाथरस के थाना चंदपा इलाके में नगला भुस बाईपास कपूरा चौराहे के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि सवारियों से भरे मालवाहक वाहन को गलत तरीके से एक वाहन ने ओवरटेक किया। चालक ने बचने की कोशिश की लेकिन बारिश से सड़क गीली होने के कारण अनियंत्रित होकर वह रोडवेज से टकरा गया।