''गोली चल जावेगी'' पर डांस के दौरान सच में चल गई गोली, 2 महिलाएं अस्पताल में भर्ती; आरोपी मौके से फरार

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 09:06 AM (IST)

Mahoba News: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के बिजोरी गांव में शनिवार रात एक कुएं पूजन कार्यक्रम के दौरान जश्न का माहौल अचानक चीख-पुकार में बदल गया, जब फिल्मी गाने "गोली चल जावेगी..." की धुन पर असली गोली चल गई। इस हादसे में 2 महिलाएं घायल हो गईं और मौके पर भगदड़ मच गई।

क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिजोरी गांव में कल्लू अहिरवार के घर शनिवार रात कुएं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब 12 बजे कार्यक्रम में मंच पर डांसर फिल्मी गानों पर नाच रहे थे। उसी दौरान अमित अहिरवार नामक युवक ने भीड़ में से अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी। गोली सीधे जाकर राधा (21) और रामा पत्नी कल्लू को पैर में जा लगी।

वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें फायरिंग का पूरा दृश्य साफ देखा जा सकता है। लोगों का कहना है कि युवक फिल्मी स्टाइल में तमंचा लहराते हुए फायर कर रहा था।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 
गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन घायलों को तुरंत नौगांव अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से दोनों की हालत गंभीर देख कर उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं घायल युवती राधा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर आरोपी अमित अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static