Shahjahanpur News: सेना का कैप्‍टन बनकर दे रहा था झांसा, शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उगला राज

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 11:43 AM (IST)

Shahjahanpur News: (नंद लाल) शाहजहांपुर जिले की निगोही थाने की पुलिस ने सेना का अधिकारी बनकर एक मामले के आरोपियों को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर 50 हजार रुपए की मांग करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी क्षेत्र में रहने वाले चंदन लाल के परिजन हत्या के मामले में पीलीभीत की जेल में बंद हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए शाहजहांपुर के रहने वाले रवि कुमार ने चंदन से फोन पर संपर्क किया और कहा कि वह पुलिस अधीक्षक से कहकर काम करा देगा।

सेना का कैप्‍टन बनकर 50 हजार रुपए मांगने वाला जालसाज गिरफ्तार
एसपी ने कहा कि आरोपी कुमार ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में कैप्टन है और चंदन रविवार को निगोही थाना अंतर्गत टिकरी चौकी पर उससे मिले। एसपी ने बताया कि आरोपी सेना की वर्दी में था और उस पर बैज भी लगे थे, इसके बाद भी चंदन को शक हो गया तो उसने निगोही पुलिस को फोन कर जानकारी दी। एसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर रौब दिखाते हुए कहा कि मैं एनडीए की जाट रेजीमेंट में कैप्टन हूं, लेकिन जब पुलिस ने एनडीए का मतलब पूछा तो आरोपी नहीं बता सका।

फर्जी कैप्टन बनकर कर रहा था 50 हजार रुपए की ठगी
एसपी राजेश ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह सेना में रसोइया है, इसलिए उसे सेना की जानकारी है और वह फर्जी कैप्टन बनकर 50 हजार रुपए की ठगी कर रहा था। एसपी के अनुसार आरोपी ने यह भी बताया कि वह केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ा है। एसपी ने बताया कि मामले से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static