खून के रिश्ते हुए शर्मसार: सड़क हादसे के नाम पर मौत... बेटों ने रची वो साजिश जिसने पुलिस को भी चौंका दिया

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 12:27 PM (IST)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के औरैया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 2 बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के अनुसार, करीब 20 साल पहले अपने घर छोड़ चुके रविंद्र सिंह यादव को उनके बेटों आदेश और नवीन यादव ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपहरण किया। इसके बाद उन्होंने पिता को कार में डालकर बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। यह हत्या संपत्ति विवाद और अवैध संबंधों के शक के आधार पर की गई थी।

तीनों आरोपी गिरफ्तार, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक रविंद्र सिंह का शव अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी बेटों के अलावा एक अन्य आरोपी अंकित भी गिरफ्तार किया गया है, जो उनके रिश्तेदार हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रविंद्र सिंह लंबे समय से घर से बाहर रहते थे और संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

हत्या में इस्तेमाल कार बरामद, सख्त धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद कर ली है। यह मामला धारा 191(2), 109, 103, 140, 324(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। एसपी औरैया ने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस टीम को इनाम भी दिया जाएगा। यह घटना परिवार के भीतर के विवाद और संपत्ति के झगड़ों की जटिलता को दर्शाती है, साथ ही पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की भी प्रशंसा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static