Agra News: मां और चाचा बने हैवान, 8 साल के मासूम को बेरहमी से उतारा मौत के घाट....वजह जान रह जाएंगे सन्न

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 03:02 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक भयावह घटना की खबर आई है, जहां एक 8 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना नयापुरा गांव की है। बच्चे का नाम रौनक है, जो 29 नवंबर से लापता था। उसके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी।

मृतक की मां का अपने देवर के साथ था अवैध संबंध
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 2 दिसंबर को पुलिस ने घर के पीछे एक बोरे में रौनक का शव बरामद किया। शव पर कई चोटों के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या की गई है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रौनक की मां का अपने देवर के साथ अवैध संबंध था, और रौनक ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लापता होने वाले दिन हुई हत्या की पुष्टि
बताया जा रहा है कि डर के कारण, रौनक की मां और उसके चाचा ने मिलकर उसकी हत्या करने का फैसला किया। पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अतुल शर्मा ने बताया कि मां और चाचा ने डर के मारे रौनक की हत्या कर दी और उसके शव को घर की छत पर छिपा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि बच्चे की हत्या उसी दिन हुई थी, जब वह लापता हुआ था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वहीं पुलिस ने बताया कि चाचा भानु ने बच्चे के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हुई। हत्या के बाद, दोनों आरोपियों ने शव को 3 दिन तक छिपाकर रखा और सबके सामने रोने का नाटक किया, ताकि किसी को शक न हो। अंततः पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग इससे हैरान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static