AJEY: सीएम योगी के जीवन पर आधारित फिल्म 'AJEY' ने पहले दिन मचाया धमाल, सभी मॉल में फर्स्ट शो हाउसफुल
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 04:07 PM (IST)

Ajey The Untold Story of A Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म 'अजेय' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन बाक्स आफिस पर धमाल मचा दिया। सभी मॉल में फर्स्ट शो हाउसफुल रहा। बड़ी संख्या में लोग इस मूवी को देखने के लिए पहुंचे और फिल्म देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
‘जय श्रीराम’ और ‘योगी-योगी’ के नारों से गूंज उठा हॉल
देश के लोगों के बीच के अपनी कार्यशैली से विशिष्ट पहचान बना चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर फिल्म बनी है। अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का पहला शो उत्तर प्रदेश के सभी महानगरों के मॉल्स में हाउसफुल रहा। सभी जगहों पर इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और युवा को इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित दिखे। फिल्म का पहला शो देखने को आतुर लोग सिनेमाघरों के बाहर कतारों में दिखे। हॉल ‘जय श्रीराम’ और ‘योगी-योगी’ के नारों से गूंज उठा।
अनंत जोशी ने निभाया मुख्य किरदार
रवींद्र गौतम की निर्देशित यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अनंत जोशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, उनके साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव और पवन मल्होत्रा भी हैं। इस मूवी में सीएम योगी की जीवन गाथा है और उन्हें पसंद करने वाले सभी लोग इस मूवी को देखने के लिए काफी उत्साहित है।