भाभी, लक्ष्मी...और कितनी औरतें चाहिए? पिता की अय्याशी पर भड़के बेटे ने किया जानलेवा हमला- वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 01:42 PM (IST)

Aligarah News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता और बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बेटा कह रहा है- 'किरण, लक्ष्मी, नेहा... ये और कितनी लड़कियां चाहिए?' वहीं, पिता खून से लथपथ, नग्न अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र की है। जहां प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने अपने पिता पर जानलेवा हमला किया। आरोपी बेटे ने बाथरूम में नहा रहे पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में पिता के दोनों पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोटें आईं। जब आसपास के लोग घर के अंदर से आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, तो अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। पिता खून से लथपथ, नग्न हालत में जमीन पर पड़े थे। वहीं, बेटा अपने पिता के ऊपर गालियां और अपशब्द बोल रहा था। पुलिस को देखकर वह फरार हो गया।

अवैध संबंधों का आरोप
पड़ोसियों के अनुसार, इस घटना का एक बड़ा कारण अवैध संबंध भी हैं। उन्होंने बताया कि बेटा आकाश भारद्वाज (32 साल) अपने पिता गोपाल भारद्वाज पर आरोप लगा रहा है कि वह कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखता है। बेटा कह रहा है, "बाबा, मैं कब तक खामोशी से सहूं? ये सब भाभी, नेहा, लक्ष्मी और अन्य महिलाएं आपसे जुड़ी हैं। ये सब बहुत गलत है।" वह कह रहा है कि पिता की मर्यादा अब खत्म हो चुकी है।

पिता का बयान
घायल पिता गोपाल भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा आकाश जबरदस्ती प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहता था। जब उन्होंने मना किया, तो आकाश ने उन पर हमला कर दिया। गोपाल ने कहा कि, "आकाश मुझे जान से मारना चाहता था। अगर पड़ोसी समय पर नहीं आते, तो मेरी जान भी जा सकती थी।" उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी है, जिसमें बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामले का वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो पड़ोसियों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिता खून से लथपथ, नग्न अवस्था में जमीन पर पड़ा है। वहीं बेटा अपने पिता के ऊपर गालियां और अपशब्द बोल रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

पुलिस की कार्रवाई
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, आरोपी बेटा फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। यह भी पता चला है कि इससे पहले भी बाप-बेटे के बीच लड़ाई-झगड़ा हो चुका है। पुलिस भी कई बार इन दोनों को समझाने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया। अब इस बार प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने जानलेवा हमला किया है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static