किरायेदार संग भागी महिला, पीछे छूट गया 11 महीने का मासूम... रो-रोकर 12 दिन बाद नवजात की हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 02:51 PM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के हेमंत नगर निवासी शिवकुमार अपनी पत्नी के लापता होने से बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। शिवकुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी 27 जून को उनके मकान में किराए पर रहने वाले युवक राहुल के साथ भाग गई। हैरानी की बात यह है कि वह अपने 11 महीने के मासूम बेटे को भी अकेला छोड़कर चली गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवकुमार ने बताया कि पत्नी के चले जाने के बाद बच्चा सदमे में बीमार हो गया और लगातार रोता रहा। इलाज के बावजूद बच्चा ठीक नहीं हो सका और 12 दिन बाद उसकी मौत हो गई। पति का कहना है कि उन्होंने पहले खुद ही आसपास और रिश्तेदारों में महिला की तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस से मदद मांगने के लिए SSP ऑफिस आए।

किरायेदार के साथ भागने का आरोप
शिवकुमार के अनुसार, जिस राहुल नाम के युवक के साथ उनकी पत्नी भागी है, वह लोधा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ शिवकुमार के मकान के नीचे के हिस्से में किराए पर रहता था। इसी दौरान राहुल और उनकी पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और मौका देखकर वह उसके साथ फरार हो गई।

किरायेदार की पत्नी ने भी की शिकायत
इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब किरायेदार राहुल की पत्नी भी SSP ऑफिस पहुंची। उसने बताया कि उसके पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं और अब वह शिवकुमार की पत्नी को लेकर फरार हो गया है। पीड़ित महिला ने राहुल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

SSP ने दिए जांच के निर्देश
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि इस मामले में तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाए। साथ ही फरार महिला और युवक को जल्द से जल्द बरामद करने के लिए टीम गठित कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static