''तलाक दे नहीं तो जान से मार देंगे''...पत्नी के प्रेमी की धमकी से डरे पति ने उठाया ऐसा कदम, अब अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी-मौत की जंग
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 03:03 PM (IST)

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। इस घटना का कारण बहुत ही दिल दहला देने वाला है। जानकारी के अनुसार, युवक को उसकी पत्नी के प्रेमी ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे वह डर के मारे इतना परेशान हो गया कि उसने यह कदम उठाया।
अमरोहा में गंभीर हालत में भर्ती हुआ युवक, बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र की है। आरोपी युवक का नाम इकबाल है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक चिकित्सा और प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर देखभाल के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सुसाइड नोट में युवक ने लगाए गंभीर आरोप, पत्नी को झूठे केस में फंसाने और...
इकबाल ने अपने सुसाइड नोट में कई बातें लिखीं हैं। उसने अपने आरोपों में सभासद दानिश के पति और एक अध्यापक का नाम लिया है। इकबाल का कहना है कि इन दोनों ने उसकी पत्नी को झूठे केस में फंसाया और लगातार उसे परेशान कर रहे थे। साथ ही, वे उससे उसकी पत्नी का तलाक भी मांग रहे थे। यदि उसने तलाक नहीं दिया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इन सब कारणों से वह बहुत ही परेशान हो गया था।
युवक ने वीडियो बयान में लगाई प्रशासन से मदद की गुहार, पुलिस कर रही मामले की जांच
इकबाल ने अपनी परेशानी का जिक्र और अपने आरोपों का खुलासा अपने वीडियो बयान में भी किया है। उसने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वह चाह रहा है कि उसकी बात सुनी जाए और आरोपी जरूर गिरफ्तार किए जाएं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और देखना है कि आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।