''I miss you सोना'' के साथ हथेली पर लिखा प्रेमी का नंबर, फिर नाबालिग लड़की ने उठाया रूह कंपा देने वाला कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 07:58 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के गोविंद नगर इलाके में एक 17 वर्षीय लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना 3 दिन पहले की है। लड़की की मौत के बाद परिवार वालों ने मोहल्ले के युवक गुलशन पर गंभीर आरोप लगाए थे। परिजनों ने कहा कि गुलशन घर आया था और सिंदूर की डिब्बी और तमंचा लेकर धमकी दी थी कि अगर लड़की ने उससे शादी नहीं की तो वह उसके भाई को गोली मार देगा। इन धमकियों से लड़की बहुत परेशान हो गई थी, इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।

हथेली पर लिखा 'I miss you सोना' और मोबाइल नंबर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब जांच की तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला है कि लड़की ने सुसाइड से पहले गुलशन को 22 बार फोन किया था। इनमें से कुछ कॉल गुलशन ने रिसीव किए और कुछ नहीं। इसके अलावा, लड़की ने अपनी हथेली पर 'I miss you सोना' लिखा था और उसमें गुलशन का मोबाइल नंबर भी था। पुलिस का कहना है कि यह संकेत मिल रहे हैं कि लड़की का गुलशन के साथ प्रेम संबंध भी था। इससे यह भी पता चलता है कि यह मामला केवल धमकी का नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग का भी है।

दुकान पर आता था गुलशन, शादी तय होने के बाद भी कर रहा था परेशान
वहीं लड़की के माता-पिता का आरोप है कि गुलशन उनकी दुकान पर आता था और वहीं से उसने लड़की को फंसाया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने लड़की की शादी तय कर दी थी, जो नवंबर में होनी थी। पुलिस ने लड़की के पिता की रिपोर्ट पर गुलशन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी गुलशन को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस उसकी और लड़की के मोबाइल की जांच कर रही है। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static