उधारी बनी मौत की वजह! सिर्फ 2 हजार के लिए ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से मार डाला

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 02:30 PM (IST)

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नगर थाना क्षेत्र के बढ़नी गांव में महज दो हजार रुपए की लेन-देन के मामले में एक आटो चालक की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि नगर थाना क्षेत्र के बढ़नी गांव निवासी राजकुमार (40) आटो चालक का उसके दोस्त बादल से 2 हजार रुपए की लेन-देन का कोई मामला था। राजकुमार और बादल ईट भट्ठे पर गए थे वही पर बादल ने चाकू से राजकुमार के ऊपर हमला करके घायल कर दिया।

उधारी के विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा राजकुमार को इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन राजकुमार की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों की तहरीर पर बादल के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने आरोपी बादल को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static