योगी के सूर्य नमस्कार बयान पर आजम का तंज, कहा- मैं बोला होता तो अब तक हथकड़ी लग गई होती

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 04:43 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नमाज-सूर्य नमस्कार वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए सीएम पर हमला बोल दिया है। आजम ने कहा क‍ि जो उन्होंने (योगी) कहा, अगर मैंने कहा होता तो मुझे अब तक हथकड़ी लग चुकी होती। बता दें, योगी ने बुधवार को लखनऊ में योग महोत्सव के उद्घाटन प्रोग्राम में कहा था कि जिस तरह से मुस्लिम भाई नमाज अदा करते हैं, उससे सूर्य नमस्कार के आसन मिलते हैं।  

सर्य नमस्कार और नमाज के स्वरुप एकः योगी
दरअसल मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को सूर्य नमस्कार को नमाज का मिलता जुलता स्वरूप बताते हुए कहा था कि कुछ लोगों के समाज को तोड़ने वाली क्रिया के कारण इसका प्रचार नहीं किया जाता है। जिसमें उन्होंने कहा था, 'सूर्य नमस्कार में जितने आसन और मुद्राएं आती हैं, वह मुस्लिम बंधुओं के नमाज पढ़ने की क्रिया से मिलती-जुलती है। लेकिन इस बात का किसी ने प्रचार नहीं किया।' साथ ही  विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा यह भी कहा था कि 'कुछ लोगों को योग में नहीं भोग में विश्वास है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने समाज को तोड़ा है और जाति धर्म के आधार पर बांटा है। योग कई बीमारियों में लाभप्रद है। योग करने वाला व्यक्ति शुरू से अंत तक पूरी तरह स्वस्थ रहता है। उप्र सरकार योग को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।'

आजम ने इस पर कसा सीएम पर तंज
वहीं योगी के इस बयान पर सपा नेता आजम खान ने कहा, 'जो उन्होंने कहा, वो मैं कहता तो, अब तक हथकड़ी लग गई होती।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static