यूपी में अब लगे 'आई लव योगी योदित्‍यनाथ' के पोस्टर; 'आई लव बुलडोजर' भी लिखवाया, जानिए 'आई लव मोहम्मद' के बारे क्या बोले बीजेपी नेता

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 01:30 PM (IST)

लखनऊ: 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद अब बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में पहले संतों ने 'आई लव महादेव' के पोस्टर जारी किए थे। लेकिन, अब ये विवाद राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। अब राजधानी लखनऊ में 'आई लव योगी आदित्यनाथ और आई लव बुल्डोजर' पोस्टर लगाए गए है। 

जानिए किसने लगवाया पोस्टर 
बता दें कि लखनऊ के अलग-अलग चौराहों पर ये होर्डिंग लगाई गई है। इसमें 'आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव बुलडोजर' लिखा हुआ है। पोस्टर में सीएम योगी की एक बड़ी सी फोटो के साथ ही आई लव बुलडोजर लिखा गया है। इस होर्डिंग को लखनऊ बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अमित त्रिपाठी ने लगवाया है। इस पोस्टर को समता मूलक चौराहा, वीआईपी चौराहा और जानकीपुरम में लगवाया गया है।

'हम सीएम योगी को प्यार करते है'
भाजयुमो नेता अमित त्रिपाठी का कहना है कि यूपी की जनता सीएम योगी से प्यार करती है। 2017 से 2025 तक जिस तरह से प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभाला है, वो अपने आप एक ऐतिहासिक है। उनसे हम सभी बहुत प्यार करते हैं। यूपी में कोई भी अराजकता ना हो, क्योंकि प्रदेश में योगी के राज में कानून का राज स्थापित है। 

'आई लव मोहम्मद' को लेकर क्या कहा? 
बीजेपी नेता ने आई लव मोहम्मद को लेकर हो रहे विवाद पर बोला, अगर किसी को किसी से प्यार है तो वो उसका अपना व्यक्तिगत हो सकता है। लेकिन इन पोस्टर को लेकर अगर कोई अराजकता करेगा, सड़कों पर निकलकर तांडव करें, पुलिस पर गोलियां बरसाए, लाठी ईंट-पत्थर फेंकेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। क्योंकि उसे ये एहसास दिलाना भी जरूरी है कि आज समाजवादी पार्टी की नहीं बल्कि यूपी में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static