आजमगढ़ः हजरत साहब पर विवादित टिप्पणी काे लेकर बवाल, उपद्रवियों ने पुलिस चाैकी में लगाई आग

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 03:20 PM (IST)

आजमगढ़ः इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी काे लेकर आजमगढ़ में जमकर बवाल हुआ है। शनिवार को उग्र भीड़ ने जमकर बवाल काटा। वहीं उपद्रवियों ने सरायमीर चौकी में आग लगा दी। एसपी उपद्रवियों को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं।
PunjabKesari
बता दें कि हजरत साहब के खिलाफ फेसबुक पर किए गए विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को कस्बे के पंकज साहू के खिलाफ सरायमीर थाना क्षेत्र में एफआईआर कराई गई थी। शनिवार को टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों की ओर से बाजार बंद का ऐलान किया गया। बाजार बंद को लेकर काफी संख्या में लोग बाजार में एकत्र हो गए और बाजार को बंद करा दिया। टिप्पणी किए जाने के विरोध में नारेबाजी की। इसी बीच भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस की गाड़ियां टूट गईं। 
PunjabKesari
पथराव में एसडीएम समेत कई पुलिसकर्मी घायल 
इस दाैरान उपद्रवियाें द्वारा किए गए पथराव में एसडीएम और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा 20 वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। 
PunjabKesari
पुलिस ने भांजी लाठियां  
सूचना पर डीएम व एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस ने लाठी भांज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए। तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए। एहतियात के तौर पर सरायमीर कस्बे से लेकर थाने तक पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static