थाई महिला से बरामद हुआ 20 करोड़ कीमत का प्रतिबंधित लिक्विड, बिना मिट्टी की खेती में किया जाता है उपयोग
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 07:12 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड की एक महिला को 20 करोड़ रुपए की प्रतिबंधित लिक्विड के साथ गिरफ्तार किया है। महिला बैंकॉक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-105 से लखनऊ आई थी।
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई जब फ्लाइट सुबह 6:25 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई और कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रूटीन चेकिंग के दौरान महिला को संदिग्ध पाया। जब उसकी बैग की स्कैनिंग की गई, तो सायरन बजने लगा, जिससे अधिकारियों को शक हुआ। चेकिंग के दौरान बैग से कई पैकेट बरामद हुए, जिनमें प्रतिबंधित लिक्विड पाया गया।
थाई महिला के पास 20 करोड़ का प्रतिबंधित लिक्विड बरामद
बताया जा रहा है कि महिला ने लिक्विड को इस तरह पैक किया था कि वह सामान्य जांच में नजर नहीं आया। अधिकारियों के अनुसार, यह लिक्विड ड्रग्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और साथ ही हाइड्रोपोनिक (बिना मिट्टी की) खेती में भी इसका उपयोग होता है। कस्टम विभाग ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके सामान को जब्त कर लिया। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और यह पता लगाया जा रहा है कि महिला इस लिक्विड को कहां और किसके लिए लेकर आई थी।
वहीं अब यह कार्रवाई कस्टम विभाग की सतर्कता और प्रभावी जांच प्रक्रिया का उदाहरण है, जो एयरपोर्ट पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।