बिना वजह बदतमीजी करते है ट्रैफिक इंस्पेक्टर... 5 महिला पुलिसकर्मियों ने लगाए ये गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 12:17 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर पांच महिला पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर अभद्रता के आरोप लगाए है। महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि इंस्पेक्टर अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। इसके साथ-साथ उन्होंने अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
महिला पुलिसकर्मियों ने लगाए ये आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पांच महिला सिपाही एसपी के सामने पेश हुई थीं और उन्होंने एक लिखित प्रार्थनापत्र सौंपा था। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि टीआई उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। साथ ही, ड्यूटी के दौरान उन्हें मूलभूत सुविधाएं, जैसे कि बाथरूम की सुविधा नहीं मिलती, और जब वे मजबूरी में इधर-उधर जाती हैं, तो टीआई इस पर भी आपत्ति जताते हैं।
जांच के लिए टीम गठित
महिला पुलिसकर्मियों की शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है, जिसमें शाहबाद की क्षेत्राधिकार हर्षिता और महिला थाने की प्रभारी रजनी द्विवेदी को शामिल किया गया है। जांच टीम ने एसपी के निर्देश पर जांच शुरू करते हुए शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। अगर आरोप सही साबित होते हैं तो इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उन पर लगाए आरोपों को गलत बताया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।