VIDEO: ''20 हजार दो वरना कर देंगे एनकाउंटर'', ग्राम प्रधान ने सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 10:22 AM (IST)

Barabanki News:(अर्जुन सिंह) कड़ी चेतावनी और सख्त निर्देश के बावजूद यूपी पुलिस अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रही है। कहीं जनता के साथ बदसलूकी तो कहीं जनता को डरा धमका के अवैध वसूली करते के तमाम मामले सामने आ रहे हैं। जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र के सोमैय्या चौकी से। जहां चौकी के 2 सिपाहियों पर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग और ग्राम प्रधान बेहद आक्रोशित हैं।

PunjabKesari

'20 हजार दो वरना कर देंगे एनकाउंटर'
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत ढकौली के प्रधान अंजै मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और नगर कोतवाल को शिकायती पत्र सौंपकर सोमैय्या चौकी के सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्राम प्रधान के अनुसार, चौकी के सिपाही रोहित सरोज और राजकुमार ने उनकी ग्राम पंचायत के धर्मराज को चौकी बुलाया, जो गांव के एक व्यक्ति से विवाद में उलझा था। धर्मराज के भाई गणेश जब उसे छुड़ाने चौकी पहुंचे तो सिपाहियों ने गणेश को भी पकड़ लिया और दोनों भाइयों को छोड़ने के एवज में 20,000 रुपए की मांग की। प्रधान ने बताया कि जब उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया, तो सिपाही इस पर नाराज हो गए और खुलेआम धमकी दी कि अगर बात न मानी तो उनका और प्रधान का एनकाउंटर कर देंगे।

PunjabKesari

प्रधान ने सिपाहियों पर लगाया वसूली और धमकी देने का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत के बाद नगर कोतवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी सिपाहियों को चौकी से हटाकर थाने में तैनात कर दिया है, परंतु ग्राम प्रधान की मांग है कि दोषी सिपाहियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि पुलिसकर्मी अपनी सीमा में रहें और अवैध वसूली पर रोक लगाई जा सके। वहीं इस मामले में शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम प्रधान अंजै मिश्रा अपने द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कोई प्रमाणित साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। दोनों सिपाहियों के खिलाफ गोपनीय जांच के साथ-साथ अपने स्तर से भी जांच करवा रहे हैं, अगर सिपाहियों के खिलाफ लगे आरोपों में सच्चाई सामने आई, तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच होने तक दोनों सिपाहियों को चौकी से हटाकर थाने पर तैनात कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static