नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 48 घंटे में 12 बदमाश गिरफ्तार, 6 पैर में गोली लगने से हुए घायल

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:17 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में पिछले 48 घंटों में पुलिस ने कई मुठभेड़ों में 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन मुठभेड़ों में 6 बदमाश घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कार, बाइक, पिस्तौल, कारतूस, नकदी और अन्य सामान भी जब्त किया है। दनकौर थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह एक मुठभेड़ में पंकज और सतबीर नाम के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिन पर लूट, हत्या और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

बिल्ला सहित 6 बदमाश मुठभेड़ में दबोचे गए, 2 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 39 थाने की टीम ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद सुमित उर्फ बिल्ला को पकड़ा।मुठभेड़ में बिल्ला के पैर में गोली लगी थी। उसके साथ 4 और बदमाश — प्रवीण उर्फ शूटर, कोविड, अनुपम उर्फ चिकना और शाहनवाज उर्फ नन्नू  भी थे, जो मुठभेड़ के दौरान भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इसी रात सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने मैनपुरी निवासी 34 वर्षीय अशरफ उर्फ अजय को गिरफ्तार किया, जो मुठभेड़ में घायल भी हुआ। उसके 2 साथी, एटा के आरिफ और सलमान उर्फ आसिफ, भी मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए।

रवि और तेरा भी पुलिस कार्रवाई में घायल होकर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर सेक्टर 24 थाना पुलिस ने दिल्ली के मयूर विहार निवासी रवि को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस दौरान रवि के पैर में गोली लगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात सेक्टर 49 थाना इलाके में एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें सुशील कुमार उर्फ तेरा घायल हो गया। नोएडा पुलिस की ये लगातार कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ कड़ी लड़ाई का हिस्सा है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static