देवर-भाभी का अफेयर: बार-बार रंगे हाथ पकड़े जाने पर भी नहीं सुधरे, फिर भाई ने किया ऐसा कांड
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 04:14 PM (IST)
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर के मटौरा मान गांव में 17 साल का इंटर का छात्र अनमोल 1 नवंबर 2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। अगले दिन उसकी लाश गंगा नदी से बरामद की गई। अनमोल के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए धामपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, लेकिन हत्या के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने अनमोल के ताऊ के बेटे अमित से पूछताछ शुरू की।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में अमित ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती करने पर उसने सच उगल दिया। अमित ने बताया कि अनमोल के उसकी पत्नी के साथ अनैतिक संबंध थे, जिसे वह कई बार पकड़ चुका था। 1 नवंबर को भी उसने अनमोल को पत्नी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसी बात से नाराज होकर उसने अनमोल की पिटाई की और लोहे की रोड से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया सच
आरोपी अमित ने पुलिस को बताया कि उसने अनमोल की लाश को घर में छिपा रखा था। शाम तक जब अनमोल घर नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अमित ने नाटक करते हुए परिजनों के साथ अनमोल की तलाश की, लेकिन जब अनमोल नहीं मिला, तो परिजन वापस लौट गए। अमित ने अपने चाचा श्रवण और चचेरे भाई अंकित को परिवार की इज्जत का हवाला देकर अपने साथ मिलाया और रात में लाश को खेतों के रास्ते गंगा नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रोड भी बरामद कर ली है। मृतक की लाश को 3 महीने पहले ही गंगा नदी से निकाला गया था। अब पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अनमोल की हत्या का खुलासा कर दिया है।