अंतरिक्ष से दिखी महाकुंभ की भव्यता, ISRO ने जारी की तस्वीरें...ऐसा दिखता है नजारा
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 02:31 PM (IST)
लखनऊ: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को महाकुंभ नगर की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की, जो महाकुंभ की भव्यता और विशालता को दर्शाती हैं। इन तस्वीरों में महाकुंभ के दौरान संगम क्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और वहां बनाए गए विशाल बुनियादी ढांचे को साफ़ देखा जा सकता है।
ISRO द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरें EOS-04 (RISAT-1A) 'C' बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट से ली गई हैं। इन तस्वीरों में त्रिवेणी संगम के पास बनाए गए विशाल बुनियादी ढांचे को दर्शाया गया है। तस्वीरों से यह भी स्पष्ट होता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे हैं।
अब तक के आंकड़ों के अनुसार, 8 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। ISRO ने बताया कि EOS-04 (RISAT-1A) 'C' बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट की टाइम सीरीज तस्वीरें 15 सितंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024 की हैं।
इसरो ने एक बयान में कहा, ‘‘ईओएस-04 (आरआईसैट-1ए) ‘सी’ बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट की टाइम सीरीज तस्वीरें (15 सितंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024)...महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्थापित की जाने वाली टेंट सिटी (संरचनाओं और सड़कों का लेआउट) के विवरण के साथ-साथ पुलों और सहायक बुनियादी ढांचे के नेटवर्क पर अनूठी जानकारी प्रदान करती हैं।’’