'हमें विरासत में बदहाल यूपी मिली थी', सदन में विपक्ष के सवालों पर गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 02:02 PM (IST)

Lucknow: यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र जारी है। बृहस्पतिवार को विधान परिषद में प्रश्न प्रहर के साथ सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई। कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा भी किया। वहीं, सदन नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बजट में कोई भेद भाव नहीं किया है। हमें विरासत बदहाल यूपी मिली थी लेकिन हमने यूपी में 7 साल लगातार काम किया है। 

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ज्ञान हमको किताब से मिले वो नहीं, ज्ञान व्यवहारिक रूप से जो मिले वो होता है, किसी सभा मे वयोवृद्ध होता है तो ज्ञान मिलता है, इसीलिए मैं अपने साथ एक वयोवृद्ध को बिठा कर रखता हूँ। अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही थी कि क्या जरूरत थी? हमको विरासत में जो उत्तरप्रदेश मिला था और आज जैसा उत्तर प्रदेश है उसके लिए श्रद्धेय वाजपेयी जी की पंक्तिय हैं.. स्वप्न जो टूटे उसको गढ़े..

बजट के बाद हमारा समय चुनाव में बीता, जो कार्य चल रहे थे चलते रहे,विभागों के 44% धनराशि रिलीज हुई,20% से अधिक खर्च हुए..
हमारा प्रयास है कि विकास की गति तीव्र हो,इसीलिए ये अनुपूरक बजट लाया गया,बजट का दायरा पिछले 7 वर्षों मे दोगुना
जीडीपी दोगुनी हुई,प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static