Crime News: मध्य प्रदेश में लखनऊ के युवक की मौत, शराब और सेक्स पावर दवा के सेवन से बिगड़ी हालत!

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:53 PM (IST)

मध्य प्रदेश\लखनऊ: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक लखनऊ के युवक की अचानक हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। युवक ने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को होटल में मिलने के लिए बुलाया था, जहां उसकी हालत बिगड़ी और इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने होटल के कमरे से शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा के रैपर बरामद किए हैं, जिससे घटना में नशे और दवा के ओवरडोज के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना ग्वालियर के थाटीपुर स्थित मैक्सन होटल की है, जहां दिव्यांशु (पुत्र विनीत कुमार हितैशी) ने होटल का कमरा लिया था। दिव्यांशु एक प्राइवेट कंपनी में अच्छे पद पर काम कर रहा था और बिजनेस टूर के लिए ग्वालियर आया था। पुलिस के मुताबिक, दिव्यांशु ने मंगलवार रात दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी होटल में बुलाया था।

रात करीब 11 बजे बिगड़ने लगी दिव्यांशु की हालत
होटल के कमरे में ने शराब पी और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया। कमरे से मिली शराब की बोतल और दवा के रैपर से इस बात की पुष्टि हुई है। दिव्यांशु और उसकी गर्लफ्रेंड होटल के कमरे में करीब एक घंटे तक रहे, लेकिन रात करीब 11 बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी। दिव्यांशु को घबराहट और पसीना आने लगा। गर्लफ्रेंड के कहने पर होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दिव्यांशु की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने दिव्यांशु की गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए निगरानी में लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस में रखवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, लेकिन डॉक्टरों ने नशे के बाद दवा की ओवरडोज को मौत का कारण माना है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ASP अखिलेश रेनवाल ने बताया कि लखनऊ से दिव्यांशु के परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static