Jhansi News: प्रेग्नेंट महिला की प्राइवेट अस्पताल में मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:12 PM (IST)
Jhansi News, (शबजाद खान): झांसी के चिरंजीव हॉस्पिटल में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रेग्नेंट महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा काटा और डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
बता दे कि झांसी जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी कालोनी में रहने वाले मुकेश राजपूत सरकारी अध्यापक हैं। मुकेश के मुताबिक उनकी एक 5 वर्षीय बेटी तन्वी है। उसकी 27 वर्षीय पत्नी सोनम राजपूत गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर विगत शाम सोनम को झांसी के प्राइवेट नर्सिंग होम चिरंजीव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यह दूसरी डिलीवरी थी।
मुकेश का आरोप है कि अस्पताल में हड्डी वाले डॉक्टर ने उसकी डिलीवरी कराई जबकि इस दौरान कोई भी महिला डॉक्टर नहीं थी। डिलीवरी के दौरान डॉक्टर ने लापरवाही की, जिस कारण बच्चे को जन्म देने के बाद सोनम की मौत हो गई। यह बात काफी देर तक डॉक्टर उनसे छुपाए रहे। शनिवार की सुबह उन्हें बताया गया कि जो सोनम की मौत हो गई। यह सुनते ही उनके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई। परिजनों ने गुस्से में आकर नर्सिंग होम में हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही उन्होंने लापरवाही डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।