बारिश के बीच स्टंटबाजी, नाबालिग युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल; पुलिस ने बाइक की सीज

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:04 AM (IST)

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने स्टेट हाईवे पर तेज बारिश के दौरान बाइक पर खतरनाक स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का बाइक पर खड़ा होकर चल रहा है। उसके कानों में ईयरफोन लगे हैं। एक हाथ में मोबाइल है और वह तेज रफ्तार से भीगती सड़क पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। सड़क भीड़भाड़ वाली है और यह सब स्टेट हाईवे पर हो रहा था। कुछ कार सवारों ने उसका यह खतरनाक स्टंट देखा और उसका वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया।

पुलिस की तुरंत कार्रवाई
जैसे ही वीडियो पुलिस तक पहुंचा, पुलिस हरकत में आ गई। गाड़ी के नंबर से युवक की पहचान की गई, और उसे हिरासत में ले लिया गया। स्टंट करने वाले का नाम अनूप यादव है। वह सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर जोहता गांव का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि वह 10वीं का छात्र और नाबालिग है। उसके पास बाइक के कोई वैध कागजात नहीं थे इसलिए पुलिस ने उसकी बाइक को सीज कर दिया और उसके परिजनों को बुलाकर सख्त चेतावनी दी।

क्या बोले पुलिस अधिकारी?
मऊ के सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने कहा कि लड़के ने खुद की जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाला। ना तो उसने हेलमेट पहना था, और ना ही कोई सुरक्षा का इंतजाम किया था। यह बेहद गैरजिम्मेदाराना और खतरनाक हरकत है।

घटना कहां की है?
यह घटना थाना सरायलखंसी क्षेत्र के महासो मोड़ के पास स्टेट हाईवे की बताई जा रही है। वायरल वीडियो यहीं का है।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं की, लेकिन परिवार को सख्त चेतावनी दी। बाइक को थाने में सीज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static