डिलीवरी बॉय ने अपने 5 साथियों संग युवक पर की फायरिंग, ऑर्डर पहुंचाने गया था तब हो गई थी कहासुनी

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 08:46 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के गढ़ी गांव में एक डिलीवरी बॉय और उसके 5 साथियों ने एक युवक पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
पीड़ित युवक का नाम आधार चौधरी (25) है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे एक डिलीवरी बॉय निशांत और उसके 5 साथी उनके घर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने चाकू से वार किया और जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। इसके अलावा, उन्होंने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।

जानिए, विवाद का कारण?
एसीपी पूनम मिश्रा के अनुसार, आधार चौधरी ने एक फूड डिलीवरी एप से खाना ऑर्डर किया था। डिलीवरी के दौरान किसी कारणवश उनका डिलीवरी बॉय निशांत से विवाद हो गया। इस विवाद के बाद निशांत अपने 5 दोस्तों के साथ आधार के घर पहुंचा और वहां हमला कर दिया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी निशांत की तलाश जारी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर फरार आरोपी की खोज कर रही है। यह घटना गाजियाबाद में डिलीवरी सेवाओं से जुड़े विवादों की गंभीरता को दर्शाती है और पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static