जिम्मेदारी भूले डॉक्टर-नर्स: प्रसव पीड़ा से कराह रही थी गर्भवती महिला, ऑपरेशन थिएटर में आपस में भिड़े स्वास्थ्यकर्मी
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 11:33 AM (IST)

Varanasi News: शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सारनाथ में शनिवार को एक बेहद शर्मनाक और संवेदनहीन मामला सामने आया। जहां एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही लेकिन ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर और नर्स आपस में झगड़ते रहे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई। जब महिला की हालत बिगड़ने लगी और डॉक्टर-नर्स झगड़ा खत्म नहीं कर पाए, तो परिजनों ने उसे किसी तरह वहां से निकाला और कबीरचौरा एमसीएच विंग लेकर पहुंचे, जहां उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया।
क्या है पूरा मामला?
मुनारी की रहने वाली रजनी देवी को शनिवार को तेज प्रसव पीड़ा होने पर परिजन शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सारनाथ लेकर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती करने के बाद उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया ताकि डिलीवरी कराई जा सके। इसी दौरान वहां तैनात एक डॉक्टर ने संविदा नर्स को बुलाया और किसी बात को लेकर डांटने लगा। डॉक्टर और नर्स के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए। बात हाथापाई तक पहुंच गई और ऑपरेशन थिएटर में शोर-शराबा मच गया। इस बीच रजनी देवी बिस्तर पर प्रसव पीड़ा से कराहती रही, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली।
परिजन खुद ले गए दूसरी जगह
जब डॉक्टर और नर्स किसी की सुनने को तैयार नहीं हुए, तो महिला के परिजनों ने एमसीएच विंग, कबीरचौरा जाने का फैसला किया। आनन-फानन में गर्भवती को वहां ले जाया गया, जहां उसका प्रसव कराया गया। इस पूरी घटना के दौरान लगभग एक घंटे तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
नर्स ने डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप
संविदा नर्स ने डॉक्टर पर कहासुनी के दौरान थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा कि वह इस मामले की शिकायत सीधे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से करेगी और अस्पताल छोड़कर चली गई।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह का विवाद एक डॉक्टर और संविदा सफाईकर्मी के बीच हुआ था। उस घटना के बाद सफाईकर्मी ने आना बंद कर दिया था।
प्रशासन का क्या कहना है?
इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।