''मिनी'' ने बचा ली मालिक की जान, पर खुद नहीं बच पाई... सांप से लड़ते हुए चली गई जान, फूट-फूट कर रोया परिवार
punjabkesari.in Friday, Jun 06, 2025 - 08:55 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के रामपुरी गांव में एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक वफादार कुतिया ने अपने मालिक को सांप के हमले से बचा लिया, लेकिन इस बहादुरी की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
रामपुरी गांव निवासी मलिक अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक एक जहरीला सांप उनके पास आ गया। सांप मालिक को डसने ही वाला था कि तभी पास में बैठी उनकी पालतू कुतिया 'मिनी' ने खतरे को भांप लिया और बिना कुछ सोचे समझे सांप पर झपट पड़ी।
साहस से बचाई मालिक की जान
मिनी ने तुरंत सांप पर हमला कर दिया और उसे भगाने की कोशिश की। इस दौरान सांप ने मिनी को डस लिया। लेकिन मिनी तब तक सांप को दूर कर चुकी थी और मालिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कुछ ही देर में मिनी की हालत बिगड़ने लगी और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।
परिवार में गम का माहौल
मिनी की मौत के बाद परिवार बेहद दुखी है। मालिक मलिक और उनके परिजन बताते हैं कि मिनी सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं थी, बल्कि परिवार का हिस्सा थी। उसकी बहादुरी ने सबको भावुक कर दिया है।
नहर में छोड़ा गया सांप
घटना के बाद परिवार वालों ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया और बाद में उसे नहर के पास छोड़ दिया।
यह सिर्फ एक जानवर की नहीं, वफादारी और साहस की मिसाल
मिनी ने यह साबित कर दिया कि जानवर भी अपने मालिकों से कितना गहरा जुड़ाव रखते हैं। उसकी बहादुरी को गांव वाले भी सलाम कर रहे हैं।