UP के इस जिले में शुरु हुआ ऐतिहासिक गधा मेला, 185000 रुपए में बिका 'सलमान'!.... 'शाहरुख' ने भी दी कड़ी टक्कर
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 12:39 PM (IST)
Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दीपावली के दूसरे दिन लगने वाला गधा मेला लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। इस मेले में सलमान खान नाम के एक गधे को 1 लाख 85 हजार रुपए में खरीदा गया। मेले में जहां एक ओर धर्म और आध्यात्म से जुड़ी गतिविधियों का बोलबाला रहता है, वहीं यहां लगने वाला गधा मेला भी लोगों के लिए कौतूहल का विषय होता है। जिले में कई प्रदेशों से हजारों की संख्या में आए विभिन्न नस्लों के गधों की खरीद-फरोख्त के बड़े केंद्र के रूप में विकसित इस गधे मेले में विभिन्न कद-काठियों के गधों को देखने के लिए भी लोगों की खासी भीड़ जुटती है।
मेले में गधों की कीमत 18000 हजार से लेकर 185000 रुपए तक रही!
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट में मन्दाकिनी नदी के किनारे लगने वाले गधे मेले में इस बार लगभग 1000 गधे आए, जबकि विगत वर्ष लगभग 2000 गधे एकत्र हुए थे। गधा मेला के ठेकेदार रमेश पांडे ने बताया अनेक प्रकार के इन गधों की कीमत 18000 हजार से लेकर 185000 रुपए तक रही! सलमान खान नाम का गधा 185000 रुपए में बिका जबकि शाहरुख खान नाम का गधा 125000 में बिका। यहां तमाम गधों का नाम फिल्मी हस्तियों हीरो-हीरोइन के नाम पर रखे गए थे।
यह गधा मेला गधे का व्यापार करने वालों के लिए मुनाफा कमाने का अवसर लेकर आता
गधा व्यापारी पांडे ने बताया कि लाखों रुपए के लेन-देन के बावजूद इस मेले में सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने से व्यापारी काफी चिंतित और परेशान दिखे। दूर-दूर से आने वाले गधे व्यापारियों के लिए प्रशासन की ओर से कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गई थी। चित्रकूट में लगने वाला यह गधा मेला गधे का व्यापार करने वालों के लिए मुनाफा कमाने का अवसर लेकर आता है।