UP Winter Vacation 2025: यूपी में स्कूलों की छुट्टियां इस तारीख से होगी घोषित, जानिए नया अपडेट

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 07:59 PM (IST)

 UP Winter Vacation 2025: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। बदले हुए मौसम और ठंड को देखते हुए छात्रों के लिए इस दिसंबर में शीतकालीन अवकाश की घोषणा जल्द ही की जाएगी। राज्य के सभी स्कूल 20 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे, जिससे छात्रों को 12 दिनों की छुट्टी का अवसर मिलेगा। यह अवकाश मौसम और तापमान की स्थिति के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। 

अधिकारी ने बताया शीतकालीन अवकाश के दौरान, जिला अधिकारी विभिन्न हिस्सों में तापमान, कोल्ड वेव और कोहरे की स्थिति को देख कर फैसला ले सकते है। यदि अंतिम सप्ताह में अत्यधिक ठंड या कोहरा बढ़ता है, तो स्कूलों को और अधिक समय के लिए बंद रखने की संभावना है। इस प्रकार के किसी भी बदलाव की सूचना स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों दी जाएगी । 

आप को बता दें कि विभाग की ओर से तराई इलाकों के 19 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को तराई के बरेली, कुशीनगर, गोरखपुर, अयोध्या में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। 6.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर शहर सबसे ठंडा रहा। वहीं मुजफ्फरनगर में 6.8 डिग्री और अयोध्या में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static