गुप्तांग काटा, आंखें फोड़ी और फिर कुचला सिर... एटा में 10 साल के दलित बच्चे की पहचान तक करना मुश्किल, शव देख कांपा गांव
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 02:26 PM (IST)

Etah News: उत्तर प्रदेश में एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 10 वर्षीय दलित बच्चे अनुज की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब अनुज अपने 2 दोस्तों के साथ शौच के लिए निकला था। इसी दौरान, एक युवक ने अचानक उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने मक्का के खेत से निकलकर बच्चे पर वार किया, फिर उसकी आंखें निकाल लीं, गुप्तांग काट दिए और सिर पर पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या में बर्बरता की सारी हदें पार
सूत्रों से मिली जानकारी केमुताबिक, मासूम की हालत इतनी भयावह थी कि उसकी पहचान भी मुश्किल हो गई। परिजनों ने बताया कि बच्चे की बॉडी अत्यंत क्षत-विक्षत थी। गांव के बाग के रखवाले पर हत्या का शक जताया गया है, और पुलिस ने मौके से चाकू व सफेद गमछा बरामद किया है। पुलिस ने बच्चे के 2 दोस्तों को हिरासत में लिया है, और मामले की जांच कर रही है। परिजनों का आरोप है कि उन्हें थाने में बैठाकर दबाव बनाया जा रहा है और पुरानी रंजिश का भी संदर्भ दिया जा रहा है।
आक्रोशित परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार
घटना के बाद, परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था, जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को समझाया, और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद, परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। पिता सुनील ने कहा कि उनके बेटे की मौत बहुत दर्दनाक थी, और वह अपने बच्चे का यह हाल देखकर बहुत आहत हैं।