बरसात से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए छात्र, और फिर... आखिर क्या हुआ मुरादाबाद की TMU कैंपस में?

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 03:56 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 छात्र गंभीर रुप से झुलस गए। पाकबड़ा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू ) में वज्रपात की सूचना मिली थी।

आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र झुलसे
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र पेड़ के नीचे गंभीर हालत में पड़े हुए थे जिनकी पहचान बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र बंटी राजा ,एल एल बी के छात्र सिवेश सिंह , बीटैक तृतीय वर्ष के छात्र संस्कार जैन, बीएससी नर्सिंग के छात्र मानव सिंह तथा बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र सिद्धांत कुमार के तौर पर की गई है। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें गहन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में भर्ती करा दिया गया। इस संबंध में अभी तक किसी की भी ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

बरसात से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए छात्र, और फिर...
हादसे की सूचना मिलने पर संबंधित छात्रों के परिजन आज सुबह तक टीएमयू परिसर में पहुंच चुके हैं। घटनाक्रम के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात मौसम में अचानक तब्दीली आने से तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। बताते हैं कि बरसात से बचने के लिए छात्र पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। बिजली गिरने से पांचों छात्र जमीन पर गिरे पड़े मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static