मंदिर से आ रहे युवक की मौत, बस की छत पर बैठा था...अचानक पेड़ से टकरा गया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 04:02 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तराखंड में मां पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन करके बस की छत पर सवार होकर लौट रहे बुलंदशहर जिले के 32 वर्षीय एक व्यक्ति की पीलीभीत में पेड़ की टहनी से टकराने से मौत हो गई। 

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना रविवार रात को हुई। दो अन्य घायल श्रद्धालुओं का पीलीभीत के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, बुलंदशहर जिले के रामघाट थाने के जरगांव नामक गांव से करीब 60 श्रद्धालुओं का दल शनिवार (29 मार्च) को मां पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन के लिए बस से टनकपुर के लिए निकला था। दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं की बस रविवार रात करीब आठ बजे टनकपुर से बुलंदशहर के लिए रवाना हुई थी। 

रात करीब 12 बजे पीलीभीत-टनकपुर राजमार्ग पर बस की छत पर बैठे पांच श्रद्धालु एक पेड़ की टहनी की चोट लगने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बस चालक ने हादसे के तुरंत बाद बस को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बुलंदशहर जिले के गांव जरगांव निवासी सुधीर कुमार (32) को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल राजवीर (45) को पीलीभीत जिला अस्पताल से बरेली रेफर कर दिया गया। रवि (38) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static