UP News: अमेठी में रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराईं 5 गाड़ियां.... एक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 01:41 PM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के कमरौली इलाके में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी एक ट्रेलर से पीछे से तीन डीसीएम और एक कार टकरा गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

हादसा और मौत की खबर
रविवार सुबह करीब चार बजे लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रेलर खड़ा था, जो रेलवे फाटक बंद होने के कारण रुका हुआ था। उसी समय एक डीसीएम ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी, और इसके बाद चार और वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इस हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी भेजा। वहां से उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद जाम की स्थिति
हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने क्रेन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू किया।

कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के टेमाडी निवासी ट्रेलर चालक राजेंद्र झांसी से गिट्टी लादकर बस्ती जा रहे थे और रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से आए डीसीएम चालक रोहित पांडेय ने ट्रेलर को टक्कर मारी। इसके बाद पीछे से आ रही एक और डीसीएम भी टकरा गई, जिससे एक अन्य चालक जितेंद्र सिंह घायल हो गए। इसके बाद एक और डीसीएम ने टक्कर मारी, और अंत में एक कार भी उसमें शामिल हो गई, जिसमें कार चालक गुलजार घायल हो गए।

हादसे में एक की मौत और तीन घायल
हादसे में डीसीएम चालक रोहित पांडेय की मौत हो गई। पुलिस ने अन्य घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने कहा कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन अन्य घायल हुए हैं। सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात को बहाल किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static