UP में काल बनी आंधी-बारिश; 49 लोगों की मौत...इस दिन फिर होगी बारिश

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 08:45 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जान माल का नुकसान भी हुआ। बुधवार रात को आए तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के बाद बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक के बीच कम से 49 लोगों की मौत हो गई। बारिश और आंधी-तूफान कई लोगों के लिए काल बनकर आया। 

आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई कई मौतें 
राहत आयुक्त कार्यालय के लखनऊ स्थित एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, 21 मई की रात आठ बजे से 22 मई 2025 को शाम चार बजे के बीच उत्तर प्रदेश में बारिश और तूफान से संबंधित घटनाओं के कारण कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। इसके अनुसार 21 और 22 मई की मध्यरात्रि में राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र के मुताबिक, कई जिलों में पेड़ गिरने, दीवारों और छतों के ढहने और आकाशीय बिजली गिरने के कारण ये मौतें हुई हैं। 

सबसे ज्यादा इस जिले में हुई मौतें 
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मौतें कासगंज (पांच), फतेहपुर (पांच), मेरठ (चार) और औरैया (चार) जिलों में हुई। इसके अलावा बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, कन्नौज, कानपुर नगर, एटा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, अलीगढ़, हाथरस, चित्रकूट, आंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़ और उन्नाव में भी मौत की खबर है। राहत आयुक्त कार्यालय ने जिला अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को सहायता और अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है। 

इस दिन होगी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 27 मई से फिर से मौसम बदल जाएगा, बादल छाए रहने के साथ ही बारिश हो सकती है। 29 मई तक बादल छाने के साथ बारिश होगी। इससे दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मगर, दिन के तापमान में भी गिरावट नहीं आएगी और लोगों को गर्मी सताएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static