'लव जिहाद से टूटी', पर विश्वास से जुड़ीं... शिव मंदिर में 2 युवतियों ने रच दिया इतिहास

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 07:02 AM (IST)

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में खुद को कथित रूप से ‘लव जिहाद' की शिकार बताने वाली 2 युवतियों ने मंगलवार को कचहरी परिसर में स्थित शिव मंदिर में ‘विवाह' कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आशा और ज्योति नाम की युवतियों ने मंदिर में वकील दिवाकर वर्मा और कई अन्य लोगों की उपस्थिति में एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी कर ली।

कचहरी में जताई शादी की इच्छा, कानून ने रोका तो शिव मंदिर में रचाई अनोखी शादी
अधिवक्ता दिवाकर वर्मा ने बताया कि बदायूं कचहरी परिसर में स्थित उनके चेंबर में आशा और ज्योति नाम की 2 युवतियां पहुंची और एक दूसरे से शादी करने की इच्छा प्रकट की। वर्मा ने बताया कि उन्होंने दोनों युवतियों से कहा कि कानूनी रूप से एक ही लिंग के होने की वजह से उनकी शादी नहीं हो सकती, जिसके बाद दोनों लड़कियों ने कलेक्ट्रेट स्थित शिव मंदिर में एक दूसरे को जयमाला पहनाकर ‘शादी' कर ली।

लव जिहाद का शिकार बनी आशा-ज्योति, अब साथ जीने-मरने की खाई कसम
आशा ने खुद को कथित तौर पर ‘लव जिहाद' की शिकार बताते हुए दावा किया कि 2 मुस्लिम लड़कों ने नाम बदल कर उसके साथ प्यार का नाटक किया और बाद में धोखा दे दिया। युवती ने आरोप लगाया कि कानून ने भी दोषियों को कोई सजा नहीं दी। ज्योति ने भी ऐसे ही आरोप लगाए और कहा कि भले ही कानूनी रूप से उनकी शादी वैध ना हो लेकिन अब वह और आशा जीवन भर साथ रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static