बुद्ध पूर्णिमा पर दर्दनाक हादसा: गंगा में स्नान करने गए 2 दोस्त नदी में डूबे, मची चीखपुकार
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 05:31 PM (IST)

फर्रुखाबाद: जिले में गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लोग स्नान करने के लिए गंगा के तट पर एकत्र हुए थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार सुबह लोग गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी दो युवक नहाते समय गहरे पानी में चले गए।
नाविक ने शव किए बरामद
कादरीगेट थाने के प्रभारी केके कश्यप ने बताया कि इन दोनों को बचाने के लिए नाविक गंगा में उतरे और उन्हें नदी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मुताबिक, मृतकों की पहचान फर्रुखाबाद जिले के निवासी आशिक (18) और अभिषेक कटियार (24) के तौर पर हुई है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन युवकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मुख्यमंत्री ने फर्रुखाबाद जिले में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की है।