VIDEO: भगवान कृष्ण के प्रेम में दीवानी हुई गुंजन, सात फेरे लेकर रचाई शादी.... कहा- आत्मा से हुआ परमात्मा का मिलन

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 03:20 PM (IST)

कान्हा के प्रेम में जो पड़ा, उन्हीं का होकर रह गया...भगवान की भक्ति हर कोई करना चाहता है, लेकिन ऐसे कम ही लोग होते हैं जो तन, मन और धन सब कुछ भगवान को अर्पित कर उनके होकर रह जाते है...जी हां, ऐसी ही प्रेम में दीवानी एक युवती ने भगवान कृष्ण को अपना सब कुछ मानकर सात फेरे ले लिए...युवती के इस फैसले का परिजनों ने भी स्वागत किया...घर वालों ने न केवल धूमधाम से शादी की तैयारी की बल्कि पूरे रिश्तेदारों को भी बुलाया....सबकी मौजूदगी में युवती ने कान्हा की प्रतिमा पर वरमाला डालकर ब्‍याह रचाया

दरअसल, मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित हंसराज कॉलोनी निवासी गुंजन भारद्वाज साध्‍वी हैं… गुंजन बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने के बाद छोड़ दी….घर वालों का कहना है कि गुंजन बचपन से ही कान्‍हा की भक्ति में लीन रहती थी…पढ़ाई छोड़ने के बाद तो वह पूरा समय कान्हा की सेवा में देने लगी… गुंजन के पिता कथावाचक चतुर्भुज आचार्य ने बताया कि उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं…उन्‍होंने बताया कि गुंजन की शादी के लिए कई रिश्‍ते देखे लेकिन वह बार-बार शादी करने से इनकार कर देती थी..वह कान्‍हा से ही शादी करने की जिद पर अड़ी थी….इसके बाद गुंजन की शादी कान्‍हा से करने पर राजी हो गए...वहीं गुंजन ने बताया कि भगवान के प्रति आशा और भक्ति बचपन से ही उनके मन में है. वह अब इस संसार की मोह और माया से मुक्त हो चुकी हैं।

बता दें कि बीते 2 मार्च को गुंजन की शादी की तिथि तय की गई.... शनिवार को गुजन के घर सुबह से ही तैयारियां की जा रही थी...दरवाजे के सामने एक छोटा सा मंच बनाया गया, जहां भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा रखी गई...उसके बाद दुल्हन बनी गुंजन अपनी सहेलियों के साथ कमरे से बाहर निकली और फिर उसने कान्हा की प्रतिमा को माला पहनाया...गुंजन के माला पहनाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राधा कृष्ण के जयकारे लगाए...बाद में अग्नि को साक्षी मानकर गुंजन ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के साथ सात फेरे लिए और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार कर शादी संपन्न कराई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static