UP: हापुड़ में ट्रेन से कटकर 6 युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 08:43 AM (IST)

हापुड़: उत्तर प्रदेश में हापुड़ के पिलखुआ क्षेत्र में रविवार रात दिल्ली-मुरादाबाद रेल खंड पर रेल लाइन पर बैठे सात लोग एक इंजन की चपेट में आ गए जिससे छह लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया। घटना रात करीब सवा नौ बजे की है। राजकीय रलेवे पुलिस (जीआरपी) पिलखुआ प्रभारी सरवेज खान ने बताया कि एक इंजन गाजियाबाद से हापुड़ की और बैक आ रहा था। 

पिलखुआ स्टेशन के पास रेल पटरी पर बैठे सात लोग उसकी चपेट में आग गए और उनकी पांच लोगों आरिफ, सलीम, समीर, विजय और आकाश की मौके पर ही ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई जबकि राहुल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के समय दूसरी पटरी पर हापुड़ की ओर से ट्रेन आ गई और इन लोगों को बचने का समय नहीं मिला। सभी मृतक पिलखुआ के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static