ऑफिस जा रहा था युवक, बाइक स्टार्ट की... और सीट से निकल आया 6 फीट का जहरीला सांप!
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 08:02 AM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से सांपों के बिलों में पानी भर गया है। इस कारण सांप खुले में निकलकर लोगों के रहने वाले इलाकों में शरण ले रहे हैं। इसी बीच झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक की बाइक की सीट के नीचे एक 6 फीट लंबा जहरीला सांप छुपा हुआ था।
रास्ते में फोन कॉल आई, बाइक खड़ी की और तभी सांप घुस गया सीट के नीचे
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले सौरभ साहू अपनी पढ़ाई के कागज लेकर पंचायत भवन स्थित जन सेवा केंद्र जा रहे थे। रास्ते में उन्हें फोन कॉल आई, जिसके जवाब में उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की और कॉल रिसीव करने लगे। इसी बीच उनकी बाइक की सीट के नीचे अचानक एक बड़ा सांप छुप गया। यह नजारा वहां से गुजर रहे ग्रामीण ब्रिज किशोर ने देखा और तुरंत सौरभ को आगाह किया।
ग्रामीणों ने मिलकर निकाला सांप और मार डाला
खबर मिलते ही गांव के कई लोग वहां इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर बाइक की सीट हटा कर सांप को बाहर निकालने की कोशिश की। काफी कोशिश के बाद जब सांप बाहर निकला और झाड़ियों की तरफ भागने लगा, तो वहां मौजूद एक युवक ने डंडे से उस पर कई बार वार किए और सांप की जान ले ली। वहीं ग्रामीण हरिराम साहू ने बताया कि मैं भी उसी समय पंचायत भवन से लौट रहा था। सौरभ की बाइक के नीचे सांप छुपा था। हमने मिलकर उसे बाहर निकाला और फिर मार दिया।
बारिश में बढ़ रहा सांपों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने दी सलाह
बुंदेलखंड में बरसात के दौरान इस तरह के कई मामले सामने आते हैं क्योंकि पानी भर जाने से सांप अपने बिल छोड़कर बाहर निकलते हैं। इसलिए ग्रामीणों से अपील है कि वे अपने आसपास साफ-सफाई रखें और रात को सोने से पहले बिस्तर और घर की अच्छी तरह जांच कर लें।