हिमाचल व उत्तराखंड सरकार को NGT का नोटिस, नहीं थमा आग का कहर

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 04:11 AM (IST)

काशीपुर/बिजनौर/नई दिल्ली:  उत्तराखंड में गढ़वाल के जंगलों में भड़की आग से कुमाऊं तक फैला करीब 3,000 हैक्टेयर वन क्षेत्र अभी भी धधक रहा है। आग ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की आबोहवा को भी प्रभावित किया है। केंद्र व राज्य सरकारें यूं तो 90 फीसदी दावाग्नि को बुझाने का दावा कर रही हैं, मगर हजारों हैक्टेयर क्षेत्रफल में जस के तस सुलगते पेड़ और धुएं का गुबार सरकारी दावे से जुदा तस्वीर बयां कर रहे हैं। दावानल से नैनीताल व पौड़ी जिले सर्वाधिक प्रभावित हैं। इस दावानल के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के वन विभाग ने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

उधर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एन.जी.टी.) ने उत्तराखंड व हिमाचल के वनों में आग लगने के मामले में दोनों राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर आग पर काबू करने के लिए सरकार की ओर से अपनाए गए उपायों पर विस्तारपूर्वक जवाब देने को कहा। न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली बैंच ने राज्यों को हलफनामा दाखिल करने को कहा है।