पति बोला- बाबू घर चलो... मना किया तो गुस्से में पति बना ''रावण'', पत्नी को बना दिया ''शूर्पणखा''
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 07:36 AM (IST)

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की नाक काट दी है। यह घटना उस समय हुई जब पत्नी अपने मायके से वापस घर आ रही थी। पति उसकी नाक काटकर फरार हो गया। इस घटना से पत्नी बहुत घबराई हुई है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शादी के बाद शराब और बेरोजगारी से परेशान थी गुड्डी
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के काजीटोला मोहल्ले का है। गुड्डी नाम की महिला की शादी कुछ महीनों पहले पास के गांव कालीनपुर्वा के रहने वाले पप्पू से हुई थी। शादी के बाद से ही पति शराब पीने लगा और घर पर ही रहता था। उसने काम पर जाना बंद कर दिया था। पति की इन आदतों से गुड्डी परेशान रहने लगी थी। वह कुछ दिन पहले ससुराल छोड़ कर अपने मायके आ गई थी। यहां वह घर-घर जाकर काम कर पैसे कमाने लगी थी।
रक्षाबंधन बाद आने से किया इनकार, सुनसान जगह ले जाकर काटी नाक
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही गुड्डी का पति फिर से उससे मिलने आया। वह उसे अपने घर बुलाने आया था, लेकिन गुड्डी ने मना कर दिया। उसने कहा कि रक्षाबंधन के बाद वह आएगी। बीती सुबह पति ने फिर से गुड्डी को घर से लेने की कोशिश की। गुड्डी ने इनकार कर दिया और कहा कि वह काम पर जाएगी। इसके बाद पति उसे अपनी बातों में फंसाकर सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने गुस्से में आकर उसकी नाक काट दी। उसने मुंह से उसकी नाक चबा ली और फरार हो गया।
परिजन पहुंचे मौके पर, महिला अस्पताल में भर्ती
नाक कटते ही गुड्डी के चेहरे से खून बहने लगा। उसकी चीख सुनकर परिजन वहां पहुंच गए और उसकी हालत देख कर तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इस घटना से गुड्डी बहुत डर गई है और वह बहुत ही दहशत में है। उसने कोतवाली में इस घटना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पति को पकड़ने का प्रयास कर रही है।