दूर-दूर रहती थी पत्नी, सह न सका पति, एक दिन बन-ठन कर घर से निकला और कर दिया ऐसा कांड, सुन सभी के पैरों तले खिसकी जमीन

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 06:18 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति-पत्नी के बीच चल रहे मन-मुटाव का बेहद दुखद अंत हुआ। एक युवक की पत्नी उससे बार-बार गुस्सा होकर मायके चली जाती थी। जब युवक को पता चला कि उसकी पत्नी नहीं मानेगी तो वह सहन नहीं कर पाया और उसने अपनी जान दे दी। 

युवक ने ट्रक के आगे कूद कर दी जान
पूरा मामला कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र का है। कई दिनों से दंपत्ति के बीच अनबन चल रही थी। पति ने पत्नी को मनाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन पत्नी का गुस्सा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। पति ने बार-बार पत्नी से बात कर मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी का गुस्सा बढ़ता चला गया और गुस्से में उसने कोई समझौता करने से इनकार कर दिया। आसपास के लोग भी इस घर में बढ़ते तनाव को लेकर परेशान थे, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मानसिक तनाव से पीड़ित पति ट्रक के सामने कूदकर अपनी जान दे देगा। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 
बता दें कि यह खौफनाक घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शख्स कितना दुखी और हताश है। अरौल थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बकौल पुलिस, यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद की गहराई को भी देखा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static