Kaushambi News: दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति बना हैवान, फोन पर एक बार में पत्नी को दे दिया तीन तलाक

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 09:18 AM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले की एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसके पति ने उसे फोन पर एक बार में तीन तलाक दे दिया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुंबई निवासी इकतेशा सिद्दीकी का निकाह 2015 में कोखराज थाना क्षेत्र के शाखा बरीपुर गांव निवासी शहबाज अहमद से हुआ था। इकतेशा के दो बच्चे हैं।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, इकतेशा का आरोप है कि शादी के एक साल बाद ही पति ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी और उसके साथ मारपीट की जाती थी। उन्होंने बताया कि पति के इस व्यवहार से तंग आकर महिला मार्च 2024 में अपने बच्चों को लेकर अपने मायके मुंबई चली गई और गत 12 जून को उसके पति शहबाज अहमद ने मोबाइल फोन पर उसे कथित रूप से एक बार में तीन तलाक दे दिया।

महिला का दावा-  दूसरी शादी करने की योजना बना रहा पति
श्रीवास्तव के मुताबिक, महिला ने यह भी दावा किया कि अहमद 7 नवंबर को दूसरी शादी करने की योजना बना रहा है। श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला ने डिजिटल हस्ताक्षर के साथ कोखराज थाना में एक प्रार्थना पत्र भेजा है और इस मामले में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static