UP Uttarakhand News: उत्तराखंड की हत्यारी पुलिस! UP के युवक की पुलिस कस्टडी में मौत....लाखों के घोटाले का आरोपी था मृतक

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 08:07 AM (IST)

UP Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है। वहीं मृतक युवक के परिजन उत्तराखंड पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि अयोध्या से रूद्रपुर लाने के दौरान आरोपी की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। अब तक मौत की वजह सामने नहीं आई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिली भगत होने के कारण ही ऐसा हुआ है। मृतक के साथ रहने वाले उनके चाचा पर भी आरोप लगाया गया है।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक 52 लाख रुपये का घोटाला करने का आरोपी था.. पुलिस ने उसे पहले भी पांच दिन तक बंद रखा था। अब पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के बाद बवाल हो रहा है। बता दें कि मृतक भास्कर प्रताप पांडे अयोध्या में रहकर वकालत की पढ़ाई कर रहा था, और वह यहां परीक्षा दे रहा था। आखिरी पेपर से पहले उत्तराखंड पुलिस के जवान उनसे मिलने आए और भास्कर की मौत हो गई। भास्कर मूलतः सिद्धार्थनगर का था और अयोध्या में LLB की परीक्षा दे रहा था।

PunjabKesari

वहीं उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का लिखित बयान है कि भास्कर पांडे के खिलाफ कोई भी अभियोग दर्ज नहीं है। पिछले महीने भी भास्कर पांडेय को उत्तराखंड की रुद्रपुर पुलिस ने बुलाया था, लेकिन कोई FIR नहीं होने पर जाने दिया था। वहीं जिला चिकित्कालयअयोध्या के डॉक्टर की प्राथमिक रिपोर्ट में Brought dead लिखा हुआ है, यानि पुलिस जिंदा लेकर गई थी और जब अस्पताल लौटी तो भास्कर की जान जा चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static