कुशीनगर में रफ्तार बनी काल: घर के दरवाजे पर खड़ी महिला को पिकअप ने रौंदा, मां को खो बैठे 3 मासूम बच्चे

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:07 PM (IST)

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने घर के बाहर खड़ी एक महिला को रौंद दिया। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे ने 3 छोटे बच्चों से उनकी मां छीन ली, जिससे परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया है।

हादसा कैसे हुआ?
यह दर्दनाक घटना सलेमगढ़ बाजार के पास, बाईपास टोल प्लाजा मार्ग के निकट हुई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय दुर्गावती देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं, तभी बिहार की तरफ जा रही एक तेज और अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि दुर्गावती सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, चालक फरार
परिजन घायल महिला को तुरंत सीएचसी तमकुहीराज लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान दुर्गावती देवी ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर तरया सुजान थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

3 मासूम बच्चे हुए अनाथ
दुर्गावती देवी का परिवार मूल रूप से तमकुहीराज के बसडिला गुनाकर गांव का रहने वाला है। हाल ही में उन्होंने सलेमगढ़ बाजार के पास जमीन खरीदकर नया घर बनाया था। उनके पति बनारसी यादव गुजरात में मजदूरी करते हैं और हादसे के वक्त वहां मौजूद थे। दुर्गावती के 3 बच्चे हैं: बड़ा बेटा राजकुमार 9 साल का है, जबकि जुड़वां बच्चे लव और कुश 5 साल के हैं। अब इन तीनों की देखभाल उनके दादा हरिहर यादव की जिम्मेदारी बन गई है।

परिवार और गांव में छाया मातम
दुर्गावती देवी ही घर की मुख्य सहारा और बच्चों की देखभाल करती थीं। उनका जाना पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा है। मोहल्ले और गांव के लोग इस हादसे से गहरा दुखी हैं। सभी परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए लगातार लोग उनके घर पहुंच रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, चालक की तलाश जारी
तरया सुजान थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। वाहन चालक मौके से फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static