UP में ननिहाल आई 3 वर्षीय आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म, ''शिकार'' खोज रहा था हैवान, टॉफी देकर बहला-फुसलाकर मासूम को उठा ले गया

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 12:34 PM (IST)

सोनभद्र : यूपी के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपने ननिहाल आई तीन वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को हेल्पलाइन नंबर 1090 के माध्यम से रॉबर्ट्सगंज थाने को सूचना मिली कि अनूप पटेल (22) नामक युवक बच्ची को टॉफी देकर बहला-फुसलाकर ले गया और उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। 

दुष्कर्म के बाद आरोपी बच्ची को उसके घर छोड़कर फरार हो गया। कुमार ने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, बच्ची को कोई आंतरिक चोट नहीं आई है और वह स्वस्थ है। एएसपी ने कहा कि इस मामले में रॉबर्ट्सगंज थाने में प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static