हत्या या आत्महत्या? पेड़ से लटके युवक-युवती के शव, खून और चोट के निशान ने उलझाया मामला... गांव में पुलिस फोर्स तैनात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:01 PM (IST)

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के परसौनी गांव में एक युवक और युवती के पेड़ से लटके शव मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने गन्ने के खेत के बीच लगे पेड़ पर 20 वर्षीय राहुल निषाद और 18 वर्षीय आशु कुशवाहा के शव देखे। दोनों पड़ोसी थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

PunjabKesari

पुलिस ने शवों को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि युवक के शव के पास खून के धब्बे मिले हैं, जबकि लड़की के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच के दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

PunjabKesari

गांव में फैला तनाव, सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है, इसलिए सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static