पुलिस थाने के गेट के सामने युवक की गोली मारकर हत्या, थानाध्यक्ष और दो दारोगा निलंबित

punjabkesari.in Friday, Jun 20, 2025 - 09:48 AM (IST)

गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाने के बाहर एक युवक की तब गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह एक शूटर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने आया था। इस घटना के बाद मृतक के नाराज परिजन ने शव को थाने के गेट पर रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। जांच के बाद इस मामले में थानाध्यक्ष और दो उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान रवि शर्मा (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रवि बुधवार रात अपनी कार के पास सड़क पर किसी से बात कर रहा था और इसी बीच मोंटी और अजय नामक व्यक्ति वहां पहुंचे और रवि से कार को सड़क से हटाने को कहा। अधिकारियों के मुताबिक, इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर मोंटी और अजय ने रवि के घर पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और उसके बाद दोनों आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। रवि और उसके पिता रविंदर शर्मा आज पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे और इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने रवि को गोली मार दी और भाग गये। 

इन्हें किया निलंबित
अधिकारियों के मुताबिक, घायल रवि को मोदीनगर के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से नाराज रवि के परिजन मुरादनगर थाने पहुंचे और शव को गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण क्षेत्र) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मुरादनगर के थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह तोमर और दारोगा सूबे सिंह और मोहित सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static